Daesh NewsDarshAd

राजद एमएलसी का बड़ा बयान

News Image

राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कृषि रोड मैप पर विधान परिषद में सवाल खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप देश का सबसे बड़ा स्कैम है । इस रोड मैप में नाम है कृषि लेकिन कृषि के क्षेत्र में मात्र 27 से 30% है फंड एलोकेशन है । बाकी दूसरे दूसरे विभाग में है । कोई निबंध में है कोई ग्रामीण कार्य में है । विभिन्न विभागों में उसका लोकेशन है । उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा दुर्लभ प्रदेश है । ये लोग कहते हैं कि हम लोग किसानों के पैरों पैरोपकार हैं । किसानों के हित के लिए काम करते हैं । लेकिन देश में कृषि में सबसे कम बजट बिहार का एलोकेशन है । दो लाख 78 हज़ार करोड़ का बजट है । उसमें मात्र 3% बजट कृषि के लिए दिया गया है । अन्य प्रदेशों के तरह आप किसानों को सब्सिडरी नहीं दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह आपको धान पर बोनस देना चाहिए । गेहूं के खरीदारी में भी आपको बोनस देना चाहिए । डेढ़ लाख करोड़ रूपया कृषि रोड मैप के नाम पर खर्च करने के बावजूद भी लगातार फसलों का उत्पादन घटता जा रहा है । उन्होने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने अभी तक मुरेठा नहीं खोला । मुख्यमंत्री निश्चित रूप से स्वाभिमानी हैं । उन्होंने कहा कि हमको डर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विदेश ले जाकर ये लोग गलत दवाई देने की साजिश न कर रहे हो ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image