Join Us On WhatsApp

राजद mlc सुनील सिंह की सदस्यता खत्म करने की अनुसंशा

Rjd mlc Sunil singh ki sdsyta khtm krne ki anusansa




 राष्ट्रीय जनता दल के बिहार विधान परिषद के सदस्य और लालू परिवार के काफी करीबी सुनील सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह षड्यंत्र कार्यों की चाल है और षड्यंत्र कार्यों को इस रिपोर्ट को तैयार करने में एक महीने लग गए इस रिपोर्ट का अध्ययन करूंगा और फिर मैं पूरे मामले में कल बात करूंगा कल क्या होता है देखिए



 उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इतना बड़ा प्रतिशोधी है जिस व्यक्ति ने सम्राट चौधरी का पगड़ी ही नहीं उतरवाया उनको बेलमुंड तक कर दिया उसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp