कैमूर पहुंचे राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी का भभुआ लिच्छवी भवन के पास वैश्य समाज एवं चौरसिया समाज के लोगों ने विरोध किया है. बता दें कि, तेली-तमोली और दांगी जाति को मूल अतिपिछड़ा श्रेणी में लाया गया था. जो इनके द्वारा अलग करने को लेकर संघर्ष मोर्चा चला रखा है. जिसको लेकर लिच्छवी भवन के पास भारी संख्या में वैश्य समाज और चौरसिया समाज के लोगों ने उनके वाहन को रुकवा कर घेराव कर विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
वहीं, राजद एमएलसी सह अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के संयोजक रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि, तेली-तमोली चौरसिया दांगी को मूल अतिपिछड़ा जाति की श्रेणी से अलग किया जाए और पृथक ग्रुप बनाकर इसको समानुपातिक आरक्षण मिले. अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के हो रहे हत्या, बलात्कार और अन्य अत्याचार रोकने के लिए एससी-एसटी की तर्ज पर अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाया जाए.
साथ ही कहा कि, पंचायत और नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों का आरक्षण 20% से बढ़ाकर 33 परसेंट किया जाए. इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार से मांग की जा रहा है. जबकि वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया कि, राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी कैमूर के साथ-साथ पूरे बिहार में वीजीट कर रहे हैं. जिनका कहना है कि तेली-चौरसिया समाज को जो अति पिछड़ा मिला हुआ है, उससे उनको हटाया जाए. इसके विरोध में राजद एमएलसी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया है.