Join Us On WhatsApp
BISTRO57

संसद भवन परिसर में RJD सांसदों ने किया प्रदर्शन,जाने वजह..

RJD MPs protested in the Parliament House premises

Delhi -बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 𝟗 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया।

 राजद नेताओं ने कहा कि  केंद्र की डबल इंजन सरकार ने संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों और आदिवासियों के लिए बढ़ायी गयी 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल करने से इनकार कर दिया है। आरक्षण विरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध बिहार से राजद सांसदों अभय कुशवाहा, डॉ मीसा भारती, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ फैयाज अहमद,  प्रेमचंद गुप्ता, प्रो मनोज झा, सुधाकर सिंह, संजय यादव ने आज संसद में प्रदर्शन किया।


 बताते चलें कि नीतीश कुमार की सरकार भी केंद्र सरकार से जातिगत गणना के आधार पर बढ़ाई गई आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रही है पर सरकार की सहयोगी भाजपा इसके पक्ष में नहीं दिख रही है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp