Daesh NewsDarshAd

राजद के समीक्षा बैठक में तेजस्वी के खिलाफ खूब बोले कार्यकर्ता

News Image

राष्ट्रीय जनता दल के पटना महानगर इकाई के द्वारा आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में पटना महानगर के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राजद के पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने किया। महताब आलम।माता ने बताया कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं विगत दिनों हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई चूक को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई है। महताब आलम ने कहा की पटना महानगर के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी इस बैठक में मौजूद है और आगामी चुनाव को लेकर रणनीतियां तैयार की जा रही है।इस मौके पर पटना महानगर के पदाधिकारी ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। कई पदाधिकारी ने राजद के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है और कहा कि राजद में पुराने व मेहनत करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं की जाती है। पुराने नेता व कार्यकर्ता तन मन धन से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करते हैं लेकिन कुछ लोगों की वजह से पार्टी की स्थिति आज हासिये पर है। पटना महानगर के कई पदाधिकारी ने तेजस्वी यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि तेजस्वी यादव अपने आसपास घूमने वालों लोगों को तवज्जो देते हैं। जबकि उन्हें बूथ स्तर पर हम लोगों ऐसे नेता व कार्य कर्ताओं को मौका देना चाहिए। जिससे पार्टी और संगठन मजबूत हो सके। अगर तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव को लेकर इस तरह की नीति नहीं अपनाएंगे तो आने वाले समय में आरजेडी का हर्ष और बुरा हो सकता है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image