Daesh NewsDarshAd

राजद नेता शक्ति यादव का बयान

News Image

 आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि यह एक आंतरिक समीक्षा बैठक है आगे का क्या रणनीति रहेगी चुनाव में और आगे क्या कुछ करना है बेताल पार्टी के लिए हम उन दलों में से नहीं है जो चुनाव में कम वोट प्रतिशत कहीं से कम प्राप्त हो तो उलाहना सुनाए उनको अपमानित करो हमारा दल सब में विश्वास रखता है और जिन जाति धर्मो का मत प्राप्त हुआ है उनका विश्वास जीतने के लिए तेजस्वी जी ने कामयाबी हासिल की है उसको और मजबूत करना है बिहार की जनता तेजस्वी के नीतियों में विश्वास करती है नौकरी मतलब तेजस्वी प्रसाद यादव जी, तेजस्वी ने नौकरी की लोग को लेकर जो पिच बनाई है मजाल है इस राज्य के अंदर जो उस पिच से हटकर बात करें, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश और दुनिया में चुनाव परिणाम को लेकर 

लंबी चर्चा चल रही है हम उस दिशा मे नहीं जाना चाह्ते है  हम एक लंबी चलांग लगाए हैं और 40% मत तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में करने का काम किया है

वही NEET मामले पर आगे की नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सवाल उठता है कि NEET से प्रश्न पत्र लीक कैसे हुआ, देश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है विपक्ष ने युवाओं ने छात्रों ने परतं दर परतं जब चीजों को खोला तब  केंद्र की सरकार और शिक्षा मंत्री ने स्वीकारना शुरू किया, कौन व्यक्ति किसके नाम पर रिकमेंडेशन करवा करके कौन किसके जगह पर लिखता है शक्ति सिंह यादव ने कहा जो हमने आपको आईना दिखाया है वह आप ट्विटर पर देख लीजिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ माफियाओं के फोटो छपे हैं राष्ट्रीय जनता दल के साइट पर जाकर देखिए कि कौन-कौन लोगों के साथ कौन-कौन लोग है

 हाई कोर्ट के द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर आए फैसले को लेकर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि उन आरक्षण का दायरा उन गरीब हित मे था जो आर्थिक और शैक्षणिक,सामाजिक रूप से कमजोर  है उनका ध्यान में रख करके आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था, अनिल राज भी है जो आरक्षण के सीमां बढ़ाने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कोर्ट का सहारा ले रही थी आरक्षण का दायरा ना बढ़े,सर्वे ना हो,जातीय गणना ना हो इसके लिए वह लगातार कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहिए है आज कोर्ट का निर्णय रूप से आया है वह न्यायिक निर्णय है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image