आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि यह एक आंतरिक समीक्षा बैठक है आगे का क्या रणनीति रहेगी चुनाव में और आगे क्या कुछ करना है बेताल पार्टी के लिए हम उन दलों में से नहीं है जो चुनाव में कम वोट प्रतिशत कहीं से कम प्राप्त हो तो उलाहना सुनाए उनको अपमानित करो हमारा दल सब में विश्वास रखता है और जिन जाति धर्मो का मत प्राप्त हुआ है उनका विश्वास जीतने के लिए तेजस्वी जी ने कामयाबी हासिल की है उसको और मजबूत करना है बिहार की जनता तेजस्वी के नीतियों में विश्वास करती है नौकरी मतलब तेजस्वी प्रसाद यादव जी, तेजस्वी ने नौकरी की लोग को लेकर जो पिच बनाई है मजाल है इस राज्य के अंदर जो उस पिच से हटकर बात करें, शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश और दुनिया में चुनाव परिणाम को लेकर
लंबी चर्चा चल रही है हम उस दिशा मे नहीं जाना चाह्ते है हम एक लंबी चलांग लगाए हैं और 40% मत तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में करने का काम किया है
वही NEET मामले पर आगे की नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सवाल उठता है कि NEET से प्रश्न पत्र लीक कैसे हुआ, देश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है विपक्ष ने युवाओं ने छात्रों ने परतं दर परतं जब चीजों को खोला तब केंद्र की सरकार और शिक्षा मंत्री ने स्वीकारना शुरू किया, कौन व्यक्ति किसके नाम पर रिकमेंडेशन करवा करके कौन किसके जगह पर लिखता है शक्ति सिंह यादव ने कहा जो हमने आपको आईना दिखाया है वह आप ट्विटर पर देख लीजिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ माफियाओं के फोटो छपे हैं राष्ट्रीय जनता दल के साइट पर जाकर देखिए कि कौन-कौन लोगों के साथ कौन-कौन लोग है
हाई कोर्ट के द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर आए फैसले को लेकर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि उन आरक्षण का दायरा उन गरीब हित मे था जो आर्थिक और शैक्षणिक,सामाजिक रूप से कमजोर है उनका ध्यान में रख करके आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया था, अनिल राज भी है जो आरक्षण के सीमां बढ़ाने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही कोर्ट का सहारा ले रही थी आरक्षण का दायरा ना बढ़े,सर्वे ना हो,जातीय गणना ना हो इसके लिए वह लगातार कोर्ट का दरवाजा खटखटाते रहिए है आज कोर्ट का निर्णय रूप से आया है वह न्यायिक निर्णय है