स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार और विपक्ष में चल रहे हैं विवाद पर आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने फिर सरकार पर हमला बोला जिस तरह से नीतीश कुमार ने स्मार्ट मीटर को लेकर बयान दिया है और इसे उपभोक्ता के हित में बताया है इस पर जगदानंद प्रसाद सिंह ने निशाना साधा जगदानंद सिंह ने कहा कि सवाल जनता का था लेकिन जब भी कोई भी पीड़ा जनता को मिलती है उसके लिए विपक्ष जनता के साथ हमेशा खड़ा रहता है इस विषय पर मुख्यमंत्री को आगे आने पड़ा अपने सभी उच्च पदाधिकारी के साथ बैठक की लेकिन जो प्रश्न हमने उठाया था उसमें से एक का काफी जवाब नहीं मिला और हमने जो प्रश्न उठाया था उसका एक ही बात का था अर्थ कि पहले के मीटर और स्मार्ट मीटर या तेजस्वी के शब्दों में स्मार्ट चीटर में कोई भी समानता है थर्ड पार्टी के समक्ष बातें रखी जाए। देश के भीतर लोगों को बिल देना पड़ रहा है वह हमसे भी लिया जाए ।जगदानंद सिंह ने खा लेकिन उनकी बौखलाहट देखिए इस पूरे षड्यंत्र के पीछे जो आदमी था अंत में उसको सामने आना पड़ा उसका नाम है नीतीश कुमार अफसर से काम नहीं चला विभागीय मंत्री से काम नहीं चला नीतीश कुमार को सामने आना पड़ा और सफाई देनी पड़ी लेकिन सफाई से लोग संतुष्ट हो पाएंगे नीतीश कुमार बिहार की जनता को संतुष्ट करने के लिए सफाई दें।