Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आरजेडी प्रवक्ता भाई बीरेंद्र का बयान पहले माझी जी गिरफ्तारी दे

Rjd prvkta bhaiy birendra ka byan pahle majhi ji de girftari

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र जीतन राम मांझी के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने आज कहा था कि हम सफेद पोस् लोग शराब पी रहे हैं तो कोई पकड़ने वाला नहीं है मुख्यमंत्री से मांग की है की पहली गिरफ्तारी जितना माझी की हो और जांच की जाए कि कौन लोग शराब पीते हैं उसके बाद दूसरे लोगों की गिरफ्तारी हो

 भाई वीरेंद्र एक बार फिर नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा है कि इंतजार कीजिए मुख्यमंत्री फिर हम लोग के पास वापस लौट रहे हैं

 राहुल गांधी पर दिए गए जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि जीतन राम मांझी को उम्र का तकाजा है और उनका इलाज की जरूरत है 

 मद  निषेद मंत्री रत्नेश सादा कि उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि शराब की बिक्री हो रही है और दलित महादलित के नौजवानों से शराब की बिक्री कराई जा रही है इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं उनके बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं बेड डिलीवरी हो रही है.

 उन्होंने कहा कि जदयू की पार्टी में किसी के बयान का कोई वैल्यू नहीं है मैं किसी के बयान का कोई वेल्यू देता ही नहीं हूं क्योंकि यदि उसे सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार से ही है 

 केजरीवाल के जमानत पर कहा कि हमको हम लोगों को न्यायालय पर भरोसा है और एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जहां विधानसभा चुनाव है वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp