रुपौली विधानसभा में उपचुनाव के आज मतदान हो रहे हैं इसको लेकर के राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि इस लड़ाई में तो कोई है ही नहीं बीमा भारती भारी बहुमत से जीत रही है वहां के लोगों ने निश्चय कर लिया है राजद और महागठबंधन की उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीतना है। जदयू में मनीष वर्मा के शामिल होने को लेकर कहा कि किन को कौन दिला रहा सदस्यता इस पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन अधिकारी हो या फोर्थ ग्रेड के लोग रिटायरमेंट के बाद राजनीति करने का सबका अधिकार है। जब से नीतीश कुमार आए हैं बिहार में उसे समय से ब्यूरोक्रेट्स का राज है और किसी भी निचले स्तर का थाना हो ब्लॉक हो अनुमंडल हो जिला हो बिना रिश्वत के आधिकारिक काम करने को तैयार नहीं है, मार खाने वाला व्यक्ति का सर फूटा हो या चोट लगा हो वह अगर किसी थाना में जाता है फिर दर्ज करवाने तो अधिकारी बिना रिश्वत लिए नहीं करते। या नितीश बाबू को मालूम है की अधिकारी कमाते हैं तो पैसा कहां जाता है।