Join Us On WhatsApp

राजद प्रवक्ता मृतुन्जय तिवारी का बयान

Rjd prvkta mritunjy tiwari ka byan




 बिहार में अपराध के मुद्दे पर बिल्कुल पक्ष विपक्ष में टकराव की स्थिति है इस पूरे मामले पर विपक्ष यह कह रहा है कि बिहार में आपराधिक राज काम हो चुका है और सरकार चुपचाप बैठी है राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अपराधी राज काम हो गया है डबल दिन के सरकार पूरी तरह फेल हो गई है यह लोग 1990 की बात करते हैं लेकिन 1947 की बात क्यों नहीं करते इनको समझाना चाहिए इनको पूछना चाहिए कि क्या बोलना है आज अपराधियों के हौसले ने बुलंद है कि हर दिन हत्याएं हो रही है लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ 1990 की बात करती है.



 मृत्युंजय तिवारी  ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में हर दिन पुल गिर रहे हैं लेकिन सरकार लीपा पोती करने में लगी है. मृत्युंजय तिवारी ने स्पष्ट कहा कि निश्चित तौर पर रूपौली में हमारे जीत होगी और बीमा भारती एक बार फिर वहां से विधायक पर नहीं है वहां कोई मुकाबला ही नहीं है 


 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp