Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का बयान

Rjd prvkta shkti singh yadv ka byan



 राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया है उन्होंने कहा की नीतिश जी यह बताइए जो आपसे जूनियर है आप उनके सामने क्यों गिर गिरा रहे हैं बार-बार क्यों कह रहे हैं कि हम नहीं जाएंगे आपको बोला कौन रहा है आपकी मर्जी के नहीं आए उन्होंने यहां तक कहां की बार-बार सफाई देने की बात क्यों आ रही है क्या मनुष्य स्थित अपने बना लिया है क्या हालत आपकी लोगों ने कर दिया है चमचे बेलचे आपकी स्थिति क्या कर दिया है. उन्होंने कहा की नीतिश जी यह बिहार के लिए ठीक नहीं है आपकी अपनी इच्छा भी थी लेकिन आज आपने अपनी छवि को क्या बना लिया है. उन्होंने कहा कि कभी सिंदूर की कसम खाते हैं कभी आपने कहा था की मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे फिर मन बदला फिर चले आए फिर आपने कहा कि नहीं जाएंगे फिर मन बदला फिर भाजपा के साथ चले गए सवाल यह है उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति यही है कि सबके सामने घुटना टेकते रहे.

 शक्ति सिंह यादव ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के चमचे बेच का कमाल है उन्होंने कहा कि बिहार में एक ही उद्योग है वह है नीतीश कुमार ने आज तक एक भी उद्योग नहीं लगाया लेकिन सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्योग लगाया है वह ट्रांसफर उद्योग क्या हो रहा है सबको पता है जिसको मनचाहा पद दिया जिसको मनचाहा हटा दिया जिसको मनचाहा भेज दिया लेकिन नीतीश कुमार जी सबको पता है कि क्या हो रहा है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp