Join Us On WhatsApp

राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का जेडीयू पर बड़ा हमला

Rjd prvkta shkti yadv ka jdu pr bda hmla

सरकार द्वारा वकफ् बोर्ड को लेकर लिए गए फैसले पर जहा केंद्रीय मंत्री और जदयू के नेता ललन सिंह ने इसे मुसलमानों की विरोध में नहीं बताया है इस पर राजद के प्रवक्ता ने निशाना साधा  शक्ति सिंह ने कहा कि ललन सिंह के बयान से मुस्लिम विरोधी चेहरा जदयू का है यह जाहिर होता है और इससे एक बात भी साबित होता है कि जदयू भाजपा का मुखौटा है और बीजेपी के हिडन एजेंट पर जदयू कम कर रही है केंद्र के अध्यादेश में जमीन पर कब्जा किए जाने और संपत्ति को बेचने की साजिश कर रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp