Daesh NewsDarshAd

नए संसद भवन पर RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना

News Image

देश के नए संसद भवन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. जिसके बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गई है. दरअसल, राजद के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें एक तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है तो वहीं दूसरी तरफ ताबूत की तस्वीर है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है 'ये क्या है ?'

बता दें कि, इससे पहले राजद के मनोज झा ने भी ट्वीट करते हुए नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की थी. जिसके बाद से लगातार सियासत में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. जदयू और राजद के तरफ से नए संसद भवन का पूरजोर विरोध किया जा रहा है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कलंक का इतिहास रचा जा रहा है. 

बता दें कि, 20 विपक्ष के दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है. सभी की मांग थी कि उद्घाटन देश के पहले नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन होना चाहिए. वहीं, ऐसा ना होना दलित समाज के साथ-साथ देश की महिला का भी अपमान बताया. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image