Daesh NewsDarshAd

राजद संसद अभय कुशवाहा का बयान

News Image

बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर राजद के सांसद अभय कुशवाहा ने निशाना साधा अभय कुशवाहा ने कहा कि अभी तो पुल गिर रहे हैं यह सरकार भी जल्द गिरने वाली है।सांसद ने कहा इस तरह से जो बातें आ रही है सभी जगह पर हम लोगों ने सभी जगह उठाने का काम किया इसको गंभीरता पूर्वक लेने की आवश्यकता है हाथरस में भी देखा आपने किस तरह की घटना हुई है सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है यह पुल गिरने का सिलसिला जो जारी है इसमें बड़ी दुर्घटना नहीं उसकी हमें आशंका है सरकार को पूरी जिम्मेदारी लेकर और सभी जगह पर उसकी जांच करवाने की आवश्यकता है तेजस्वी यादव पर सरकार द्वारा सवाल खड़े करने की वह उस समय मंत्री थे इस पर अभय कुशवाहा ने कहा आरोप प्रत्यारोप लगाने से सरकार की छुट्टी नहीं हो जाएगी अभी जो सरकार में जो है यह जिम्मेदारी उनकी बनती है और 17 महीने ही तेजस्वी का शासन था 17 महीना में बहुत सारा चीज हुआ जो हुआ उसके बारे में वह अपने माथे पर ले रहे नौकरी देने का देने का काम तेजस्वी जी का प्रयास से हुआ उसका बड़ा-बड़ा होर्डिंग नीतीश कुमार लग रहे हैं तब पुल वाला में भी उनको होर्डिंग लगाना चाहिए इसको फिर दूसरे माथे पर क्यों ठोक रहे हैं यह सारी चीज हैं सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करने करके अभी भी समय है जितने भी पुल पुलिया का जो टेंडर हुआ है उसको भी हम कहेंगे उसको भी बैठ करके उसकी समीक्षा करनी चाहिए   तेजस्वी यादव विदेश में बैठे हुए ट्वीट ट्विटर बाय बने हुए हैं इस पर अभय कुशवाहा ने कहा कौन विदेश में है कौन देश में है हम लोग जमीन पर रहकर राजनीतिक करते हैं राष्ट्रीय जनता दल समाजवादी विचारधारा को लेकर चलता है और हम लोग नीचे स्तर से देश-देख करके जो नीचे सरकार जो विकास है अंतिम पायदान पर जहां विकास पहुंचना चाहिए उसकी बात हम लोग उठाते रहते हैं और निश्चित तौर पर हम कहेंगे हमने कहा है बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग सारे लोगों का है विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित करके भेजा गया अब देर किस बात कि अब बिहार और केंद्र दोनों में एक साथ सरकार है अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा लेना चाहिए ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image