Join Us On WhatsApp

राजद सांसद मीसा भारती का बड़ा बयान

Rjd sansd Misa bharti ka bda byan

राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी   के ट्वीट पर कहा कि निश्चित तौर यह नहीं होना चाहिए और जात-पात की राजनीति नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अब मांझी जी इतने सीनियर लीडर है उन्होंने उन्होंने कहा कि जिस जाति के बारे में वह बोल रहे हैं या लालू जी के बारे में बोल रहे हैं तो सभी लोगों को मांझी जी से ही जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा 



विशेष राज्य के दर्जे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसकी मांग करते रहे हैं लेकिन आप डबल इंजन की सरकार है यह तो मिल जाना चाहिए था इसमें मांगने की जरूरत भी नहीं है.



 लगातार अपराधी घटना और बलात्कार की घटना पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसा देखा जा रहा है कि नीतीश कुमार की पकड़ सरकार पर कमजोर हो रही है कुछ लोग कहते हैं कि कुछ लोग सुपर cm है वहीं सरकार चला रहे हैं  लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को समझना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री भी हैं और होम मिनिस्टर भी हैं 


 बंगाल की घटना पर छात्रों की पिटाई पर उन्होंने कहा कि   घटना निश्चित तौर पर बहुत ही अपन जनक है और यह नहीं होना चाहिए सरकार किसी भी की रहे लेकिन ममता बनर्जी ने कार्रवाई की है


 महिलाओं हो रहे अत्याचार पर कहा कि और भी कठोर कानून बनना चाहिए की इस मामले में सरकार को देखना चाहिए सरकार किसी की भी रहे आरोप प्रत्यारोप इस मामले में नहीं लगना चाहिए



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp