Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजद संसद मिसा भारती का बड़ा बयान

Rjd sansd misa bharti ka bda byan

राष्ट्रीय जनता दल की संसद मीसा भारती ने  झारखंड चुनाव में सीट बंटवारे पर बड़ा बयान  दिया है उन्होंने कहा कि इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है नाराजगी नहीं कह सकते हैं लेकिन संगठन को लेकर चलना पार्टी का काम है आज शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी



 नीतीश कुमार के पलटने वाले लगातार बयान दिए जाने पर उन्होंने कहा कि संजय झा को भी पता नहीं है कि नीतीश कुमार कब क्या करेंगे नीतीश कुमार जो करते हैं वह नीतीश कुमार को ही पता है उनके अगल-बगल के किसी व्यक्ति को भी पता नहीं है चाहे वह संजय झा क्यों नहीं हो


 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं है कौन यात्रा है लेकिन सभी लोगों को प्रजातंत्र के इस देश में यात्रा निकालने का हक है. उन्होंने कहा कि अगर यात्रा से फैक्ट्री खुला है नौकरी लगता है तो गिरिराज सिंह को मैं सलाह देता हूं कि वह हमेशा यात्रा निकाले.  भागलपुर में यात्रा के 1 दिन बाद ही सांप्रदायिक चुनाव पर कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह कानून व्यवस्था का मामला है इसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को देखना चाहिए


 जहरीली शराब से मौत पर उन्होंने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोल कहां की सरकार कर क्या रही है अब क्या करना है अब तो दोनों जगह सरकार अपनी है और बिहार को मिल क्या रहा है बोरा भर के केंद्र से आना चाहिए लेकिन कुछ नहीं मिल रहा है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp