राज्यसभा संसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया
दस लाख नौकरी का वादा हमारे मैनिफेस्टो में था।
नीतीश जी सत्रह वर्ष सरकार में थे।
हजारो लाखों नौकरी हमने दिया।
गाँव क़स्बे में हरेक घर मी नौकरी दी गई।
जाति गणना आरक्षण की आवाज किसने उठाई।
एक लाख 35 हज़ार स्वास्थ्य विभाग में नौकरी सृजित की तेजस्वी ने।
हम अनुरोध करते है कि उसे रद्द ना करे।
सिर्फ़ इस लिये की इसका क्रेडिट तेजस्वी को जाएगा।
तो वो ऐसा ना सोचे।
बिहार की भलाई के अलावा RJD क़ा कोई एजेंडा नहीं हैं।
मुख्यमंत्री जी सदन में कुछ बोल गये हमने कहा इस पर कुछ नहीं बोलना है मैंने उनको भी समझाया और आगे बढ़े।
आशा और ममता कर्मियों के फ़ाईल को कैबिनेट से रोक दिया गया।
तेजस्वी झुकेंगे नहीं लालू के बेटे है।
नियुक्ति जी सृजित की गई उसे रोकियेगा नहीं यह फ़ैसला तेजस्वीका था इसलिए।
अगर नियुक्तिया आपने की होती सत्रह वर्ष में तो इतनी फ़ाईल नहीं होती।
आप से हम बस इतना कहना चाहेंगे कि आप राजनीतिक लड़ाई लड़िये तेजस्वी से।
नीतीश के बयान पर मनोज झा का बयान एक बच्चा जानता है तेजस्वी का एजेंडा था कमाई दवाई कमाई।
वो चालकर आये थे तेजस्वी ने उन्हें बचा लिया।
2005 के बाद 2015 हुआ आज वो बच्चे वोटर है उनको नौकरी दिया।
मैं हर उस मीटिंग में रहा हूँ आगर खोल दूँगा ना तो कही के नहीं रहेंगे।
नौकरी मतलब तेजस्वी।
आरक्षण तेजस्वी के कारण लागू हुआ केंद्र में राहुल को क्रेडिट जाएगा।
बहुत सारी चीजे लिखूँगा और बोलूँगा अभी कुछ लोगो की अबरू रहने दीजिए।
प्रधानमंत्री की चुप्पी ऐतिहासिक दस्तावेज है।
कोर्ट में कौन गया था सॉलिसिटर जेनरल कौन थे।