Join Us On WhatsApp

राजद सांसद मनोज झा की प्रेसवार्ता

Rjd sansd mnoj jha ki pressvarta



 

राजद का प्रेस कॉन्फ्रेंस।सांसद मनोज झा,पूर्व मंत्री आलोक मेहता ,शिवचन्द्र राम समेत कई नेता मौजूद। 


राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान।


पीएम होते जा रहे गरिमा विहीन।तेजस्वी को दे रहे धमकी।4 जून के बाद जेल भेजने की दे रहे धमकी।परेशानी का कारण है तेजस्वी का परिवर्तन पत्र।पॉलिटिकल बात करना चाहिए पीएम को।दुनिया मे किसी पीएम ने इतनी अशोभनीय बाते नही की।ये गीदड़भभकी नही चलेगी।मामला बहुत आगे चला गया है।आर्टिकल 15 और 16 आरक्षण खत्म करनेबकी बात कहता है औऱ आपने सरकारी नौकरियों को ही खत्म कर दी।आप न्यायालयों को दे रहे चुनौती।आप कहते है आप दैवीय रास्ते से आते है तो अगर कोइ यह कहता है तो उसे डॉक्टर के पास जानेबकी है जरूरत।


 मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इंतजार कीजिए सब लोगों की फाइल खुलती है और फाइल खुलेगी. 




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp