Join Us On WhatsApp

राजद सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान सीएम और मंत्री लेते है पैसा

Rjd sansd sudhakr singh ka bda byan cm or mntri lete hai pai




 राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह का एक बड़ा बड़ा आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री पर लगा दिया है 

 उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे घर में पूरी तरीके से दलालों ने अंचल कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है और पैसा की वसूली की जा रही है और वह पैसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री तक पहुंचा जा रहा है

 उन्होंने दिनारा का एक वीडियो जारी किया है जो एक बड़ा बाबू का है जिसका नाम नागेश्वर नाथ सिंह है और इसकी वीडियो में यह खुलेआम पैसा मांग रहा है इनका कहना है कि इस वीडियो देखकर सरकार क्या कार्रवाई करेगी रामगढ़ चौराहे पर खुलेआम माफियाओं ने वहां एक पोस्टर लगा दिया है कि जिसको भी खतियान लेना है वह हमारे पास लिए आपको ऑफिस में खतियान नहीं मिलेगा लेकिन उससे संपर्क कीजिए पैसा दीजिए आपको खतियान मिल जाएगा

 उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर हमने अधिकारियों को यह वीडियो दे दिया है और अधिकारियों का इंतजार कर रहा हूं कि अधिकारी कब कार्रवाई करते हैं

 बिहार में भर्ती अपराधी घटनाओं पर उन्होंने कहा कि बिहार में हालत काफी खराब है और आप लालू राज के समय में जो अपराधी घटना हुई थी उसे समय का आप आंकड़ा और अभी का आंकड़ा आप लाये और पता चले कि आखिर घटना ज्यादा कब हो रही है

 सुधाकर सिंह ने एक बड़ा आप नीतीश कुमार पर और लगाया उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नीतीश कुमार इधर से उधर जाते हैं और कहते हैं कि अब मैं नहीं जाऊंगा और इसका मतलब है कि उनका कोई उठा कर ले जाना है और वह अपने बस में नहीं है उनको कौन इधर से उधर उठा कर ले जा रहा है इसका मतलब है उनका बुद्धि भी काम नहीं कर रहा है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. 

 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने जो नीतीश कुमार का वीडियो जारी किया है यह छोटा वीडियो है उसे समय उनकी स्थिति इससे भी ज्यादा खराब थी  उन्होंने कहा कि लालू जी दयालु है शिव के अवतार हैं वह किसी को भी माफ कर देते हैं 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp