Daesh NewsDarshAd

राजद के स्थापना दिवस पर तेजस्वी विधायक को दिया हिदायत

News Image

तेजस्वी यादव का बयान

तेजस्वी ने सभी कार्यकर्ताओं का किया स्वागत वहीं 28वा स्थापना दिवस पर लोगों को शूभकामनाए भी दीतेजस्वी ने कहा कभी हम सत्ता में रहे कभी विपक्ष में लेकिन हमने और हमारे नेता ने कभी समझौता नहीं कियाहमलोग कई बार सफल रहे कई बार असफल रहे लेकिन हमारा कभी हौसला नहीं टूटाहम सभी आरजेडी के समर्थकों को धन्यवाद देता हूं हमारी पार्टी इस बार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी बनके आई हैहमारी पार्टी का स्थापना जब हुआ तो आपने देखा हैपहले ये जानता दल का अंग था फिर बाद में इसे अलग करके RJD बनाया गयाजो जानता दल से निकल हुआ परिवार है वो हमारे साथ है और आगे भी रहेगाRJD एक ऐसा पार्टी है जो कभी BJP के सामने गूटना नहीं टेकाहम चाहते है बिहार के ग़रीब लोगों को मुख्य धारा में लाना चाहते हैइस बार हमारा 9 परसेंट वोट बढ़ा है लोकसभा मेंइस बार हमारे गठबंधन ने 9 सीटें जीती हैबिहार में हम पिछले विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी हमारे साथ बेईमानी की गई और हमे जानके हराया गयाहमने बिहार में जातीय आधारित गन्ना करायाहमने 17 महीने में जातीय आधारित गन्ना करायाहमने पिछड़े- अतिपिचरे समाज को आगे बढ़ायालेकिन आप देखें हमने पहले हीं कहा था BJP आरक्षण विरोधी हैहमने जो आरक्षण लागू किया था वो बीजेपी ने रोक दियाBJP संविधान और आरक्षण विरोधी हैहमने 5 लाख लोगों की सरकारी नौकरी दी वो भी सिर्फ़ 17 महीने मेंलोग कहते है डबल इंजन की सरकार है लेकिन पिछले एक हफ़्ते में एक दर्जन पुल गिर गयाबिहार में अपराध चरम सीमा पर है , पेपर लीक हो रहा है,सरकार कहती है तेजस्वी ने कराया हैअगर हमने पेपर लीक कराया हमने पुल गिराया तो सरकार गिरफ़्तार क्यों नहीं करती मुझेमेरे पास तो 17 महीने ग्रामीण विभाग था लेकिन उससे पहले 17 साल तो JDU के पास था , क्यों नहीं सच बोलती है ये सरकारपेपर लीक मामले में अब CBI देख रही है, क्या हुआ सब लीपा पोती हो गया15 अगस्त के बाद तेजस्वी यादव फिर से बिहार यात्रा पर निकलेंगेवहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहारी ए हर विधान सभा में घूमेंगेतेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की 400 पार का नारा दिये थेइस बार मोदी जी सबसे कमजोर पीएम के तौर पर नज़र आ रहे हैतेजस्वी ने कहा पीएम मोदी इस बार अपना 5 साल का कार्यकाल पुरा नहीं कर पाएँगेअगर हम 10 सीट और जीत गये होते तो मोदी जी इस बार पीएम नहीं बन पाते तेजस्वी यादव का बड़ा बयानइस बार किसी विधायक का टिकट काटना पारा तो भी पीछे नहीं हटेंगे एक लोगों को RJD टिकट देगी और लोगों को मौक़ा मिलेगावहीं तेजस्वी ने कहा कि इस बार RJD ने लोकसभा में 6 महिलाओं को टिकट दियाअब आने वाले समय में RJD महिलाओं को आगे बढ़ाएगी

तेजस्वी का बड़ा बयान

जब JDU केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में है तो भी अब तक विसेश राज्य की माँग कर रहे हैअगर हिम्मत नहीं है तो सत्ता से उतर जाएँ और छोड़ दें बिहार की गद्दीअगर हम सत्ता में आए तो बिहार को आगे लें जाएँगेदेश में 50 ऐसी सीटें हैं जिसपे BJP 1500 वोट से जीती हैअब हम फिर से बिहार में लड़ाई सुरू करेंगे15 अगस्त के बाद हम बिहार दौरे पर निकलेंगे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image