Join Us On WhatsApp

RJD सुप्रीमो लालू यादव के दामाद को हरियाणा चुनाव में फिर मिल गया टिकट..

RJD supremo Lalu Yadav's son-in-law again got ticket for Har

Desk- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव को फिर से विधानसभा का टिकट मिल गया है. वे अभी हरियाणा के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है. पार्टी ने एक बार फिर से उन पर विश्वास जताया है और इसी रेवाड़ी विधानसभा सीट से चिरंजीव राव को टिकट दी गई है. चिरंजीव राव 2019 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए थे.

 बताते चलें कि चिरंजीव राव हरियाणा के दिग्गज कांग्रेसी नेता अजय यादव के बेटे हैं. अजय यादव अभी कांग्रेस के ओबीसी विंग के अध्यक्ष हैं और वह हरियाणा के इसी रेवाड़ी विधानसभा सीट से 1991 से 2014 तक लगातार पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं वह हरियाणा सरकार में कई विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं.कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का यादव से हुई है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp