Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश के PM को दिए जन्मदिन की बधाई संदेश पर RJD का तंज..

RJD taunts CM Nitish's birthday greetings to PM

Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर ठीक आधी रात 12 बजे बधाई दी है तो वहीं आरजेडी इस बधाई पर तंज कस रही है. नीतीश कुमार के इस बधाई और राजद के तंज की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है.


 बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा गया कि..

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।


 ठीक रात 12 बजे ट्वीट के बाद राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि 

इतनी शीघ्रता से अलार्म लगाकर बर्थडे विश करने कि तत्परता तो एक प्रेमी युगल भी नहीं करता है।

मतलब 11 बजकर 59 मिनट पर ट्वीट लिखकर रख लिए थे , बारह बजे का अलार्म बजा कि पोस्ट पर दिया गया।

काश इतनी तत्परता बिहार में हो रहे हत्या बलात्कार पर भी दिखा पाते।बेरोजगारी_दिवस पर आप अपनी बेरोजगारी का मुआयना पेश किए हैं, वाह मुख्य मंत्री जी वाह।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp