राज्य में हो रहे लगातार पुल हादसे पर राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा सरकार यह बताएगी कि आखिर धराशाई क्यों हो रहा है एस्टीमेट के अनुसार अगर काम होगा तो कोई भी काम खराब नहीं होगा। चुनाव हो रहा था चुनाव में पैसे कहां से आए एक-एक आदमी पर 50 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए कहां से वह पैसे आए इसी तरह से पैसे लाये गए है। नीट जांच को पहुंचे सीबीआई पर हुए हमले पर भाई वीरेंद्र कहा कि यह सरकार बताएं कि क्यों हमले हो रहे हैं सरकार हमारी है नहीं क्यों हमले हो रहे हैं सरकारी बताएं पेपर लीक मामले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के द्वारा तेजस्वी पर धमकी देने के आरोप भाई वीरेंद्र ने कहा कि आप बताएं कि किस आदमी ने लीक किया है किसी के साथ अगर फोटो है तो स्पष्ट करें कि इस व्यक्ति के साथ फोटो कैसे खींचा गया और पहले भी लीक हुआ है उसमें भी शामिल है क्या यह सरकार उनकी है आप जांच करो दूध का दूध और पानी का पानी निकल जाएगा नीट पेपर में डरा कर आप लोग बहाली करते हैं और विपक्ष पर सिर्फ आरोप लगाते हैं डरने वाले हम लोग नहीं हैं देश की जनता देश के नौजवान जानना चाहते हैं कि आखिर एनडीए सरकार के राज्यों में ऐसा क्यों होता है विपक्ष के राज्यों में ऐसा क्यों नहीं होता है एनडीए की सरकार ने यह सब होता है कहीं ना कहीं सरकार की मिली भगत से होता है और हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है देश की जनता जानना चाहती हैं बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल के द्वारा यह कहने की राजद के चार सांसद ही उनके पार्टी को कंधा देंगे इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा वह बयानबाज लोग हैं तब पता चलेगा कि जब इन लोगों की खटिया खड़ी हो जाएगी। उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा तेजस्वी पर दिए बयान पर भाई वीरेंद्र ने कहा अपनी चिंता करें तीसरे नंबर पर चले गए एनडीए के प्रत्याशी थे।