Join Us On WhatsApp

राजद विधायक का बड़ा बयान

Rjd vidhayk ka bda byan

राजद विधायक मुकेश यादव का बयान


तेजस्वी प्रसाद यादव के बिहार यात्रा पर दिया बयानसत्ता पक्ष को चिंता सता रही है तेजस्वी के यात्रा सेजनता की समस्या को जानकर सरकार को घेरने का काम करेंगेतेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार की जनता ने 2020 में मैंडेट दिया था मगर सरकारी तंत्र का उपयोग कर सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया गयाबिहार की जनता उनके साथ हैं और जनता के बीच तेजस्वी प्रसाद यादव उनकी बात को सुनाने जा रहे हैतेजस्वी प्रसाद यादव के बयान इडी की कार्रवाई सुनने चिंता नहीं हैसांप्रदायिक शक्तियां उन्हें डराने की कोशिश कर रही है मगर वह डरने वाले नहीं हैलालू प्रसाद यादव ने भी डरने का काम नहीं किया है तेजस्वी भी नहीं डरने वाले हैंतेजस्वी ने कहा था आरक्षण विरोधी है भाजपा और यही साबित हुआबिहार में आरक्षण का जो दायरा बड़ा महा गठबंधन की सरकार हटने के साथ ही आरक्षण के दायरे को रोक दिया गया बिहार में और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है क्यों नहीं बिहार के आरक्षण को लागू रहने दिया गया

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp