RJD विधायक कुमार सर्बजीत ने कहा विजय सिन्हा काफी तेज लोग हैं उन्हें जांच करना चाहिए आखिर मंत्री जी हैं कौन जांच से हम लोग डरते नहीं हैं यह लोग ऐसे लोगों की जुबान बंद करना चाहते हैं जो गरीबी अकलियत और पिछड़ों की बात करते हैं जो व्यक्ति विधान परिषद का सभापति रहे हो वैसे व्यक्ति यह कह रहे हैं हम काम नहीं करेंगे कोइरी यादव का काम नहीं करेंगे मुसलमान का काम नहीं करें उनके मानसिकता क्या दिखलाता है सरबजीत ने कहा कि उनको लगता है विजय सिंह को मंत्री हम लोग ही हैं हो सकता है उन्हीं के कहने पर बुक हुआ होगा या जांच का विषय है ऐसे ही बिना मतलब का जो गरीबों की बात करता हूं उसे पर हमेशा प्रहार करना अच्छी बात नहीं
कुमार सर्वजीत ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य से समीक्षा बैठक हैं और इसमें तय करना आखिर बिहार में गरीबों को न्याय कैसे मिले आखिर गरीबों का राज कैसे आये इस पर मंथन होगी तेजस्वी की पहली बार उपमुख्यमंत्री बने तो पहली बार मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से ऐलान किया की नौकरी के लिए हमारा दल कभी भी किसी जाति को लेकर या नहीं कहता है कि इस काम काम नहीं करेंगे या लोकतंत्र है कहां पर चुप हुई है आगे इसमें मजबूती प्रदान करना है अगर किसी PA ने सूचना दिया तो लिखित होगा तत्व पर हमेशा सवाल होना चाहिए अगर किसी व्यक्ति ने आरोप लगाया है तो उसे व्यक्ति को प्रॉपर चैनल के माध्यम से देश और दुनिया को दिखाना चाहिए और कुछ भी लगाया जा सकता है जो व्यक्ति गरीब घर में जन्म लिया है उसके ऊपर हजारों आरोप लगे रहते हैं हम लोग जन्म लिया आरोप सुनने के लिए
विजय सिन्हा के बारे में मैं क्या कह सकता हूं वह क्या बोलते हैं उनको स्वयं मंथन करना चाहिए