RJD विधायक भाई वीरेन्द्र का बड़ा दावा,
लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें जीतेगा महागठबंधन,
BJP का होगा सूपड़ा साफ,
बीजेपी में बहुत छटपटाहट है,
IGIMS में जिसतरह से हथियार लहराए जा रहे हैं,
क्या ये मंगलराज है,
अभी तो ये शुरुआत है अगर BJP की पूरी सरकार आ गई तो,
बिहार में क्या होगा ये लोग घर में घूँसकर मारेंगे,
आज डॉक्टर और नर्स असुरक्षित हैं,
सदन में मुख्यमंत्री को इसपर जवाब देना चाहिए,
ये सरकार का शासन है..कुशासन है या फिर महाजंगलराज है,
वही सक्षमता परीक्षा के सवाल पर बोले भाई वीरेंद्र,
हमलोग शुरु से चाहते हैं कि परीक्षा आसान तरीके से हो,
शिक्षको के साथ नाइंसाफी ना हो,
वही RJD MLA किरण देवी के आवास पर ED के छापे पर बोले भाई वीरेंद्र,
ऐसे छापे तो पड़ते ही रहते हैं