Join Us On WhatsApp

RJD करेगी कोर्ट केस, भाई वीरेंद्र ने कहा मेरी सीट पर भी हुई चोरी..., प्रदेश अध्यक्ष ने...

RJD करेगी कोर्ट केस, भाई वीरेंद्र ने कहा मेरी सीट पर भी हुई चोरी..., प्रदेश अध्यक्ष ने...

RJD will file a court case
RJD करेगी कोर्ट केस, भाई वीरेंद्र ने कहा मेरी सीट पर भी हुई चोरी..., प्रदेश अध्यक्ष ने...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल समेत अन्य प्रत्याशियों और अन्य नेताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नेताओं ने सबसे पहले तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना और उसके बाद फिर चुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सभी नेताओं ने एक सुर में हार का कारण वोट चोरी और EVM का दुरूपयोग बताया।

EVM और वोट चोरी की वजह से हारे हम

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की समीक्षा थी, हमने अपने सारे प्रत्याशी और जीते हुए विधायक, एमपी और एमएलसी  सभी आये थे। हमने सबसे बात कर समीक्षा की और जो तथ्य आया है उसमें सभी लोगों ने मशीन को दोष दिया है। चुनाव में धनतंत्र, अफसरशाही, पुलिसतन्त्र., चुनाव आयोग के द्वारा तैनात आब्जर्वर का काम, हमारे कार्यकर्ताओं को जगह जगह हिरासत में लिया गया। अभी चर्चाएँ की गई, आगे भी चर्चा जारी रहेगी। बैठक में लालू जी, राबड़ी जी, मीसा भारती उपस्थित थे और सभी ने तेजस्वी को आगे बढने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने हार का कारण NDA के द्वारा वोट खरीदने और EVM को बताया।

यह भी पढ़ें     -      'संजय हैं पार्टी के एसेट', समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता...

वोट चोरी की वजह से कम वोटों से जीते हम

वहीं इस दौरान लालू यादव के खास विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि होटल मौर्या में बैठ कर लोगों को डरा धमका कर लोगों को मैनेज किया गया, वोट चोरी की गई और इसी वजह से हमारी हार हुई। इस दौरान जब मीडिया ने पूछा कि आपकी सीट पर वोट चोरी नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि हम 50 हजार वोटों से जीतने वाले थे लेकिन मात्र 20 हजार वोट से जीते मतलब हमारी सीट पर 30 हजार वोटों की चोरी की गई।

कोर्ट केस करेंगे हमलोग

वही परबत्ता से राजद के प्रत्याशी संजीव कुमार ने कहा कि यह होना नहीं था, यह एक अकल्पनीय हार है। जब डाटा देखा गया तो बिना EVM की गड़बड़ी के यह संभव ही नहीं था। दस हजार रूपये का हवा बनाया गया लेकिन वह सिर्फ ब्रेन वाश के लिए है जबकि बिना EVM की गड़बड़ी के यह संभव ही नहीं है। हमलोग कोर्ट केस करने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए पहले हम लोग सुबूत जमा कर रहे हैं। बिहार के 1.90 करोड़ लोगों ने महागठबंधन को वोट किया फिर इस तरह से बुरी हार मिली तो हमलोग पूरा देख रहे हैं। बैठक के दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि एक बार फिर से पार्टी को मजबूत करने में जुट जाइये और समाज से जुड़े रहिये। 

यह भी पढ़ें     -      नीतीश जी अच्छे हैं, पप्पू यादव ने BJP और चुनाव आयोग पर बोला हमला तो लालू परिवार में टूट पर भी दिया बड़ा बयान


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp