Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रितु जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार करने आए राजद कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मारपीट तक पहुंचा विवाद

RJD workers who came to campaign for Ritu Jaiswal clashed wi

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर लगातार जारी है. ऐसे में खबर शिवहर से है जहां आरजेडी प्रत्याशी रितु जायसवाल के समर्थन में कई कार्यकर्ता प्रचार करने आए थे, लेकिन देखते ही देखते वह आपस में भिड़ गए. राजद कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, बात गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई. खबर है कि, इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए. 

बता दें कि, यह पूरा मामला शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव की है. विवाद गोढ़िया गांव से शुरु होकर चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में पहुंच कर बढ़ गया. बता दें कि, पटजिलवा के सरकारी गोदाम के पास दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. हालांकि, ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को शांत करा दिया गया. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और चिरैया विधानसभा से राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक लोकसभा प्रत्याशी की जगह अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे. 

इसी बीच दोनों समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. दोनों के समर्थक एक दूसरे को मारने-पिटने लगे. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों के समर्थकों को हटाते रहे, लेकिन वे दौड़-दौड़ एक दूसरे को मारते रहे. हालांकि, किसी तरह स्थानीय लोगों के ही कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह झगड़ा खत्म हुआ. बता दें कि, शिवहर से रितु जायसवाल चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आज दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार थम गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp