Daesh NewsDarshAd

अंशुल अभिजीत का समर्थन करेगा ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन

News Image

महागठबंधन  के समर्थन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के सदस्यों ने राजकुमार झा के अध्यक्षता में आज पूरे दिन ऑटो चालकों, ई रिक्शा चालकों,कैब चालकों बस चालकों एवं टैंकलॉरी चालकों के बीच परिवहन विरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करके परिवहन कर्मियों की बात करने वाले इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया!पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड पहुंचकर एक बड़ी सभा* में तब्दील हो गया ! इस सभा में पटना साहिब लोकसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार डाo अंशुल अभिजीत पहुंचे! ऑटो स्टैंड में मौजूद चालकों ने अंशुल जी जोरदार स्वागत किया एवं उन्हें आश्वस्त किया की पटना साहिब अंर्तगत सभी परिवहन कर्मी एवं उनके परिवार  1 जून को पूरी मुस्तैदी के साथ महागठबंधन को वोट करके मोदी सरकार के द्वारा परिवहन उद्योग पर किए गए हमले का हिसाब चुकता करेंगे! सभा की अध्यक्षता फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने की जबकि संचालन पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पु यादव ने किया! इस सभा में सीपीएम के विधायक अजय कुमार, सीपीएम  जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी, सीटू बिहार के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, अजय पटेल,पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के नेता,मनोज कुमार,राकेश कुमार,अरविंद कुमार, सत्येंद्र लाल सुनील कुमार,सूरज कुमार प्रमोद कुमार गुप्ता,पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ के नेता मनोज कुमार,संतोष कुमार,हिमांशु कुमार, बिहार स्टेट मोटर कैब यूनियन के नेता कन्हैया कुमार,प्रभात कुमार,गौरव कुमार के अलावा सैंकड़ों की संख्या में चालक मौजूद थे!

Darsh-ad

Scan and join

Description of image