Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना से सटे फतुहा में सीमेंट व्यवसायी के घर डकैती, दोनों ओर से हुई फायरिंग..

Robbery at the house of a cement businessman in Fatuha, adja

Patna- पटना से सटे फतवा में सीमेंट व्यवसायी के घर बीती देर रात डकैती की घटना हुई. परिवार और डकैतों की तरफ से 15 से 20 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं. 


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात फतुहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 निवासी सीमेंट व्यवसायी सुशील सिंह के घर 25 से 30 डकैत घुस गए. पहले उन्होंने महिलाओं को बंधक बना लिया. अलमारी खोलकर डकैती शुरू कर दी. इस दौरान घर के कुछ और लोग जग गए जिसके बाद फ्री परिवार की तरफ से लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई इसके जवाब में डकैतों ने भी कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दोनों ओर से 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है.


घटना की सूचना पर फतुहा थाना पुलिस और फतुहा डीएसपी-1 निखिल कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित का घर गंगा किनारे है, इसलिए संभावना है कि बदमाश नाव से आए होंगे. इस मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp