Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लूट गिरोह का उद्वेदन, 4 लाख से ज्यादा की राशि के साथ 3 गिरफ्तार

Robbery gang busted, 3 arrested with cash worth more than 4

DANAPUR- छिनतई  और लूट गिरोह के खिलाफ पटना के दानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लूट के चार लाख से ज्यादा राशि के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि दानापुर मे बीते कुछ दिन पहले  रूपसपुर थाना अन्तर्गत लोहिया पथ स्थित दिनेश प्रसाद के घर के पास से  पाँच लाख रूपया को दो पल्सर मोटरसाईकिल सवार चार व्यक्तियों द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था उसी दिन खगौल थाना अन्तर्गत एस०बी०आई० बैंक से दो लाख रूपया निकाल कर साईकिल से झोला में रख कर ले जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति से डी०आर०एम० चौराहा के पास से दो पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्तियों द्वारा झपट्टा मार कर छिनतई की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर के नेतृत्व में कांड के उद्वेदन अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं रूपयों की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों एवं घटना में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाईकिल तथा रूपसपुर से छिनतई की गई राशी में से तीन लाख पन्द्रह हजार रूपया एवं खगौल थाना से छीनी गई राशी में से एक लाख पचास हजार रूपया बरामद किया गया कुल चार लाख पैसठ हजार रूपया दो पल्सर मोटरसाईकिल चार मोबाईलदो फर्जी सीम मास्टर चाभी बरामद हुआ है


 गिरफ्तार दिपेश कुमार  रवि कुमार दोनो जुरावगंज थाना कोढा जिला कटिहार का और राजीव सिंह जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है  

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp