Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीच पटना शहर में लूट,विरोध करने पर मारी गोली..

Robbery in the middle of Patna city, shot when protestor

Patna City-बड़ी खबर पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र से महिंद्रा शोरूम के समीप की है, जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियो ने मोटरसाइकिल सवार संदलपुर बाजार समिति निवासी दीपक कुमार का रूपया समेत अन्य सामान से भरा बैग लूट लिया और विरोध करने पर 6-7 राउंड फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।

घायल अवस्था में ही दीपक nmch पहुँच गया जिसके बाद पुलिस  इस यह मामले की जानकारी मिली।दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर नगद रुपए ले भागे।दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे, वही घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।

फिलहाल युवक का इलाज़ के लिए nmch अस्पताल में इलाज़ किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp