इस वक्त की बड़ी खबर हाजीपुर से सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक करोड़ से भी ज्यादा राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह पूरी घटना वैशाली जिला के लालगंज थाना के बाजार के पास एक्सिस बैंक की है. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
इस पूरे घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, बैंक में करीब पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे थे. हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने बैंक से बड़ी लूट को अंजाम दिया. खबर है कि, करीब एक करोड़ से अधिक की राशि लूट ली गई है. लेकिन, अब तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है.
हालांकि, घटना की सूचना पाते ही लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. सभी बैंककर्मी से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही आस-पास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें भी खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.