Daesh NewsDarshAd

BJP नेताओं पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर कसा तंज !

News Image

पीएम मोदी के परिवार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा सवाल उठाने के बाद बिहार के साथ -साथ देश कि सियासत बहुत तेज हो गई है.जहां एक तरफ बीजेपी के सभी नेता खुद को मोदी का परिवार कह रहे हैं वही दूसरी तरफ विपक्ष लगातार इसपर हमलावर है.बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है.अपनी पोस्ट की माध्यम से वो तमाम विपक्ष पर निशाना साधती रहती हैं .इस बीच रोहिणी आचार्य ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिससे बिहार के साथ साथ देश की राजनीती में उबाल आना तय है. बता दे की एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने बीजेपी नेताओं को सलाह देते हुए कहा है की  “सिर्फ कहने, सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि "हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार, जन्म -प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा”. बताते चले की रोहिणी के इस पोस्ट से यही पता चलता है की उन्होंने बीजेपी के उन सभी नाताओं पर तंज कसा है जो खुद को पीएम मोदी को अपना परिवार बता रहे थे .दरअसल,ये पूरा मामला तब का है जब पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था की उनका न तो कोई तो परिवार है और ना ही कोई बच्चा है.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image