Join Us On WhatsApp

रोहिणी अचार्या ने मंत्री अशोक चौधरी के बेटी-दामाद का फोटो शेयर कर CM नीतीश से पूछा सवाल

Rohini Acharya asked a question to CM Nitish by sharing the

PATNA:- पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा गार्ड को निलंबित किए जाने के बाद से पूरी राजद सरकार के खिलाफ गुस्से में है. लाल यादव की बेटी और सारण से राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने  सोशल मीडिया के जरिए सीधे CM नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

 रोहिणी ने नीति सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और उनके दामाद का सुरक्षाकर्मियों से गिरा हुआ फोटो शेयर करते हुए नीतीश सरकार से सवाल पूछा है.

 रोहिणी ने सोशल मीडिया X पर लिखा -

नीतीश कुमार जी के चहेते मंत्री जी की बेटी - दामाद को किन प्रावधानों के तहत सुरक्षा की विशेष-सुविधा मुहैय्या है?मंत्री जी की बेटी व् दामाद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी-अंगरक्षक किसके हैं?क्या मंत्री जी की बेटी व् दामाद सुरक्षा-बंदोबस्त की किसी विशेष-कैटगरी में आते हैं?


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp