Daesh News

रोहित शर्मा ने छक्के-चौके में किया कीवियों का हिसाब-किताब, तूफानी पारी में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बता दिया कि बड़े मुकाबलों में कैसे बल्लेबाजी की जाती है. विपक्षी टीमों पर कैसे पहली गेंद से ही दबाव बनाया जाता है. वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को 'द हिटमैन शो' देखने को मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर तूफानी शुरुआत की. अपने घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 29 गेंदों में ही 47 रन ठोक दिए. रोहित टूर्नामेंट टूर्नामेंट की अपनी चौथी फिफ्टी की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन तभी टिम साउदी के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिड ऑफ पर केन विलियमसन के द्वारा धर लिए गए. रोहित ने 47 रन में से 40 तो चार चौके और चार छक्के से ही निकाले. 162.06 की स्ट्राइक रेट वाली पारी से हिटमैन ने कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

पहले ओवर से अटैक

नौवें ओवर की दूसरी बॉल टिम साउदी ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी. कैप्टन रोहित शर्मा इसे आगे निकलकर मारना चाहते थे, लेकिन धीमी बॉल से चकमा खा गए. रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में दो लगातार चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. तीसरे ओवर में बोल्ट को एक गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए रोहित ने कीवियों के हौसले पस्त कर दिए. तीन ओवर में ही टीम का स्कोर बिना नुकसान के 25 रन हो चुका था. न्यूजीलैंड की टीम बार-बार गेंदबाज बदल रही थी, लेकिन नतीजा नहीं बदल रहा था.

रोहित शर्मा के बनाए रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज

वर्ल्ड कप के पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बने

वर्ल्ड कप के शुरुआती 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन (317)

Scan and join

Description of image