Desk- केस में कैसे मैनेज करने के बदले पैसे की डिमांड करने वाले दो दरोगा के खिलाफ भोजपुर के एसपी मिस्टर राज नाम बड़ी कार्रवाई की है. डीएसपी की जांच में आप के सही पकड़े जाने के बाद एसपी ने दोनों दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और तत्काल पुलिस ज्वाइन करने का निर्देश दिया है.
दोनों दरोगा उमाशंकर साहनी और सुबोध पासवान भोजपुर जिला के गीधा थाने में पदस्थापित थे. इन दोनों दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें आफताब नाम आंख कपड़े दुकानदार से कैसे के मैनेज करने को लेकर पैसे और अन्य सामान की डिमांड की जा रही थी. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी मिस्टर राज ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 को जांच का निर्देश दिया था. सीडीपीओ की जांच में काश मैनेज करने के लिए पैसे की डिमांड का आरोप सही लगा. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों दरोगा को निलंबित कर दिया है, और विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश जारी किया है.