संसद भवन का विशेष सत्र 18 सितम्बर से शुरू हो जायेगा. जो कि 22 सितम्बर तक चलेगा. वहीं, सत्र को लेकर लगभग सभी तैयारियां हो गई है. इसी क्रम में खबर है कि, नए संसद भवन में मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए गए हैं. संसद के विशेष सत्र के दौरान जितने भी मंत्री हैं, वे सभी अपने-अपने नए कमरे में शिफ्ट हो जायेंगे. बता दें कि, सीनियर कैबिनेट के मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर के कमरे अलॉट किये गए हैं तो वहीं कुछ मंत्रियों को फर्स्ट फ्लोर अलॉट किये गए हैं.
सूत्रों की माने तो, 11 सीनियर मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरे अलॉट किए गए हैं. गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा मिला है. जबकि नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजिजू और आर के सिंह समेत कुछ मंत्रियों को फर्स्ट फ्लोर पर रूम दिए गए हैं.
बता दें कि, 5 दिनों तक चलने वाले विशेष सत्र को लेकर कैबिनेट के सभी मंत्रियों को अहम निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, लोकसभा सांसद जो मंत्री हैं उनको लोकसभा और राज्यसभा से सांसद मंत्रियों को पूरी कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही संसद के विशेष सत्र को लेकर मोदी सरकार ने एजेंडा जारी कर दिया था. इसके साथ ही बताया गया था कि, इस दौरान 4 विधेयकों को पेश किया जायेगा.