नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जहां लालू परिवार को एक बड़ा झटका लगा है।IRCTC घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध आरोप से अपनी सहमति जताई है। कोर्ट ने माना है कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुई है और इसकी साजिश में लालू प्रसाद यादव शामिल थे। सुनवाई के दौरान लालू यादव की जानकारी और सहमति से इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए गए और कॉन्ट्रैक्ट देने के एवज में जमीन ली गई। कोर्ट ने माना है कि लालू यादव ने पद पर रहते हुए साजिश रची और प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाते हुए सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया।
हालांकि इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में व्यापक पैमाने पर साजिश रची गई और भ्रष्टाचार किया गया। अब मामले में लालू यादव पर आपराधिक और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में केस चलेगा।