आईपीएल 2024 का 58वां मैच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने के लिए मिला. वहीं, इस मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने पटखनी दी और 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. बता दें कि, पंजाब किंग्स के सामने 242 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सैम कर्रन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 17 ओवर में महज 181 रनों पर सिमट गई.
आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा
वहीं, इस जीत के बाद आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 12 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 241 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही. प्रभसिमरन सिंह बिना कोई रन बनाए चलते बने. उस वक्त पंजाब किंग्स का स्कोर महज 6 रन था. लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो के बीच अच्छी साझेदारी हुई. जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसो ने 65 रन जोड़े. जॉनी बेयरस्टो 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवैलियन लौटे. लेकिन रिली रोसो आसानी से बड़े शॉट लगाते रहे. इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े.
गेंदबाजों ने ऐसा किया प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा स्वप्निल सिंह लॉकी फर्य्गूसन और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. दरअसल, जिस वक्त रिली रोसो खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स रनों का पीछा कर लेगी. लेकिन रिली रोसो के पवैलियन लौटने से पंजाब किंग्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. हालांकि, इसके बाद शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला. शशांक सिंह ने 19 गेंदों पर 37 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन इस बल्लेबाज को रन आउट होकर पवैलियन लौटना पड़ा. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने. जिसका नतीजा यह हुआ कि, पंजाब को हार का सामना करना पड़ा.