Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑपरेशन "सतर्क" के तहत 12 शराब की बोतलें आरपीएफ रांची ने किया जब्त...

RPF Ranchi Operation Alert

रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार के निर्देश के बाद आरपीएफ टीम हरकत में है उसी क्रम में दिनांक 01.08.2024 को फ्लाइंग टीम रांची और आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा आरपीएफ के निरीक्षक की देखरेख में गाडी संख्या 18626 एक्सप्रेस के नामकुम स्टेशन आगमन के समय जांच की गयी। जांच के दौरान एक व्यक्ति को भारी बैग के साथ संदेह के आधार पर ट्रेन में उठते समय हिरासत में लिया गया और उसके सामान की जांच की गई। उसके बैग की जांच के दौरान उसके पास से बैग में रखे कुल 12 शराब जोकि विभिन्न ब्रांड के थे, बरामद हुई। पूछे जाने पर उसने अपना नाम आयुष कुमार उम्र 31 वर्ष पता सेलमपुर, बाढ़, बिहार बताया और बताया कि उसने सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी हैं और ट्रेन द्वारा ऊंचे दामों पर बिहार में बेचने जा रहा था। बाद में सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात फ्लाइंग टीम रांची के एएसआई रवि शेखर ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के साथ उपरोक्त शराब को जब्त कर लिया तथा शराब सहित गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्यवाही के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया। जब्त देसी शराब की बोतलों का कुल मूल्य 10,400/-(दस हजार चार सौ रुपये) है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp