Join Us On WhatsApp

आरपीएफ रांची ने यात्री के पैसे चुराने वाले शख्स को धर दबोचा।

RPF Thief Arresting

रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट श्री पवन कुमार द्वारा निर्देशित टास्क टीम रांची मंडल में यात्री सुरक्षा के प्रति सजग दिख रही उसी क्रम में दिनांक 17.07.2024 को *ऑपरेशन यात्री सुरक्षा* के तहत रांची की टास्क टीम रांची स्टेशन के टिकट बुकिंग सेंटर पर सज़ग थीl एक बुजुर्ग व्यक्ती द्वारा टिकट लेने के क्रम में पिछे खडा दूसरे व्यक्ती ने उसकी वालट निकाल दी उसी समय टास्क टीम ने उस व्यक्ती को धर दबोचा तथा रांची आरपीएफ के निरीक्षक दिगंजय शर्मा को सूचित किया जिसपर निरीक्षक के आदेश से व्यक्ती का नाम पूछने पर उसने बादशाह चौधरी उम्र 22 वर्ष पता कोटशिला, थाना कचाटू, पुरुलिया बंगाल बताया तथा आगे खड़े बुजुर्ग व्यक्ती से 700 रुपया चुराना कबुल कियाl बाद मे उस व्यक्ती को गिरफतार कर बरामद पैसे को ज़ब्त कर उसे जीआरपी रांची को सौप दिया गया l

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp