New Delhi : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज एएलपी, आरपीएफ एसआई, तकनीशियन, जेई समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। जिन्होंने ने उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस खबर में दी तालिका में परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। बोर्ड ने बताया है कि इन परीक्षओं के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे। साथ ही परीक्षा सिटी स्लिप कब उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें, आरआरबी सहायक लोको पायलट पद पर भर्ती के लिए परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच आयोजित होनी है। 15 नवंबर को आवेदकों को जानकारी दी जाएगी कि परीक्षा किस शहर में होगी। 22 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
SI भर्ती परीक्षा 02 से 05 दिसंबर के बीच होगी
एसआई भर्ती परीक्षा 02 दिसंबर से 05 दिसंबर के बीच आयोजितहोगी। 22 नवंबर को सिटी स्लिप जारी की जाएगी। 29 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
तकनीशियन भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम
तकनीशियन भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच होगी। 06 दिसंबर को सिटी स्लिप जारी की जाएगी। 13 दिसबंर को एडमिट कार्ड जारी किया जाना है।
जेई भर्ती परीक्षा का शिड्यूल
जेई समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं 06 से 13 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। 26 नवंबर को सिटी स्लिप जारी की जाएगी। 03 दिसबंर को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
ALP पदों के लिए ऐसे होगा चयन
एएलपी (ALP) पदों पर चयन के तहत अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट-1 (CBT 1), सीबीटी-2, सीबीएटी (CBAT), डीवी (DV) और मेडिकल परीक्षा (Medical Test) में भाग लेना होगा। पूरी संभावना है कि आरआरबी जल्द पूरे देश में सीबीटी 1 राउंड आयोजित करेगा।
पद का नाम: परीक्षा तिथि-----एडमिट कार्ड की तिथि-----परीक्षा शहर पर्ची
सहायक लोको पायलट-----25 नवंबर से 29 नवंबर---22 नवंबर-----15 नवंबर।
आरपीएफ एसआई--------02 से 05 दिसंबर------29 नवंबर-------22 नवंबर।
तकनीशियन------------16 से 26 दिसंबर------13 दिसंबर--------6 दिसंबर।
जेई और अन्य-----------06 से 13 दिसंबर-------3 दिसंबर-------26 नवंबर।