Join Us On WhatsApp

गया में 14 लाख की लूट,विरोध करने पर मारी गोली

Rs 14 lakh looted in Gaya, shot when resisted

Desk- बड़ी खबर बिहार के गया जिले से है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एयरटेल के कार्यालय से 14 लाख की लूट की है और विरोध करने पर मैनेजर को गोली मार दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सूचना के बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लूट की राशि भी बरामद कर ली है.

 मिली जानकारी के अनुसार जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल 14 लाख रुपये लूट लिए. वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली मारकर फरार हो गए.

 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय शेरघाटी  थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों का पीछा किया और डोभी से दो अपराधियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने लूट के 14 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp