Breaking- पूर्णिया के रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है वोटिंग के दौरान प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया है.वोटरों ने पुलिस पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है. हंगामा की सूचना के बाद सीनियर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश की.
यह मामला उच्च माध्य विद्यालय गोरियर का है, जहां कई मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक खास चिन्ह पर वोट देने के लिए कहा जा रहा था और इसे मना करने के बाद उन पर लाठी चार्ज किया गया. इस सूचना के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. मौके पर सीनियर अधिकारी पहुंचे हैं और वोटरों को समझाते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी या पुलिस जवान किसी चिन्ह पर वोट देने के लिए नहीं कह सकता है इसलिए सभी वोटर अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
बताते चलें कि रुपौली विधानसभा उपचुनाव में राजद की तरफ से पूर्व विधायक बीमा भारती और जेडीयू से कलाधर मंडल मैदान में है. उनके अतिरिक्त 9 और प्रत्याशी भी मैदान में है और इन सभी के भाग्य का फैसला आज हो रहा है.