Purnia - बिहार के पूर्णिया में बुलडोजर पर बवाल हो गया.. हाउसिंग बोर्ड कार्तिक क्रमण हटाने बुलडोजर के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया, इसके बाद मौके पर अपराध अपनी मच गई हालांकि बाद में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी जाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा.
पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड में आज अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। खास बात यह की मजिस्ट्रेट को मीडिया के बाइट देने के दौरान ही ऑन कैमरा पिटाई शुरू कर दिया। घटना खजांची हाट थाना के रंगभूमि मैदान के पास हाउसिंग कॉलोनी की है। इस दौरान मजिस्ट्रेट समेत कई महिला पुलिस और अन्य पुलिस को चोट भी लगी। इसके बाद वे लोग वहां से भाग खड़े हुए।
मजिस्टेट ने कहा कि यह जमीन 12 साल पहले ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा दूसरे के नाम से आवंटित हुआ था। लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर इस जमीन पर घर और चाय का दुकान बना लिया था। जिसको खाली करने के लिए हाउसिंग बोर्ड के मजिस्ट्रेट और पुलिस बल पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए अधिकारियों की टीम पर हमला किया है.
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट