Join Us On WhatsApp

नीतीश सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग में बड़े पैमाने पर इंजीनियर का तबादला..

Rural works department of Nitish government transferred engi

Patna- बड़ी खबर बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग से है जहां कई इंजीनियर को प्रमोशन मिला है तो कइयों का तबादला कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के कुल 16 इंजीनियरों का तबादला किया गया है.अभियंता प्रमुख भगवत राम को प्रोन्नति देते हुए अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव बनाया गया है,जबकि भागलपुर के मुख्य अभियंता श्री प्रकाश को विभाग का अभियंता प्रमुख बनाया गया है.

 पूर्णिया के मुख्य अभियंता निर्मल कुमार को पटना का मुख्य अभियंता की जिम्मेवारी दी गई है, जबकि पटना के मुख्य अभियंता शशि शंकर प्रसाद को पूर्णिया का मुख्य अभियंता के पद पर तबादला किया गया है.शत्रुघ्न प्रसाद को मुख्य अभियंता- दो गया के पद पर तबादला किया गया है. जय किशोर ठाकुर को मुख्य अभियंता -5 मुजफ्फरपुर भेजा गया है. सुधीर कुमार को मुख्य अभियंता अनुसंधान एवं उन्नयन पटना के पद पर पद स्थापित किया गया है. चंद्रशेखर आजाद को मुख्य अभियंता- 3 भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. किशोर कुमार को मुख्य अभियंता- 6 दरभंगा के पद पर पदस्थापित किया गया है. केशव सहनी को मुख्य अभियंता किशनगंज बनाया गया है. अभय आनंद को अधीक्षण अभियंता मधेपुरा बनाया गया है. विनोद कुमार राय को अधीक्षण अभियंता जांच एवं गुणवत्ता अंचल दरभंगा स्थापित किया गया है.

 राजीव रंजन सुधांशु को अधीक्षण अभियंता पूर्णिया के पद पर तबादला किया गया है. अरविंद कुमार को मुख्य अभियंता निर्माण एवं गुणवत्ता नियंत्रण पटना ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव प्रावैधिकी के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके अलावे अमल प्रकाश को अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मोतिहारी के पद पर स्थापित किया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp