Daesh NewsDarshAd

रविशंकर प्रसाद का प्रेसवार्ता

News Image

पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद का प्रेस कांफ्रेंस 

आज अपने चुनाव प्रचार के बीच में मुझे लगा कि आपसे बात करनी चाहिए 

आजकल संविधान पर लोग बहुत ज्ञान दे रहे हैं ऐसे लोग जो संविधान को कितना समझते हैं उसे पर भी चर्चा हो सकती है

बार-बार कांग्रेस के नेता राजद के नेता लालू यादव तेजस्वी यादव भाजपा जिस दिन है कि संविधान बदल देगी यह हताशा दिख रहा है इतना  बड़े झूठे आरोप का राग गया जा रहा 10 साल से प्रधानमंत्री मोदी सरकार में है क्या संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ की गई।

आज कल लालू जी और कांग्रेस की गठजोड़ है, इमरजेंसी किसने लगाई थी लालू प्रसाद यादव सवाल आपसे आप भी उसे समय जेल में थे 

इमरजेंसी के खिलाफ हमारे माननीय प्रधानमंत्री सरदार के भेस में अंडरग्राउंड काम करते थे 

मीडिया को प्रतादित्य संपादकों को गिरफ्तार किया 

यह कांग्रेस पार्टी हमें सिखाती है उसकी जो बटन बनाना संविधान सुरक्षित नहीं है संविधान द्वारा असुरक्षित है तो कांग्रेस पार्टी और आज उनके साथ जो खड़े उनके कारण 

बीजेपी का कमिटमेंट है एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण हमेशा रहेगा और ओबीसी के अंतर्गत जो मुस्लिम समाज के लोग हैं उनको भी आरक्षण मिलते रहेगा। 

और जो बार-बार कहा जा रहा है कि बीजेपी आएगी तो आरक्षण खत्म कर दी जाएगी साफ पता चल रहा है कि विपक्ष अपने हर के हताशा से इस तरीके का बयान दे रही है

विपक्ष से  हम पूछना चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन के लोग यह बता दे कि विपक्ष से पीएम का चेहरा कौन बनेगा लालू प्रसाद यादव आप तो खुद बन नहीं सकते हैं

यह लोग मुस्लिम बेटी और मुस्लिम समाज को उस्सी अंधकार में रखना चाहते हैं जिस अंधकार में पहले मुस्लिम समाज के लोग थे और सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के लिए

मुस्लिम समाज की बेटियां आज देश में बढ़िया काम कर रही है तीन तलाक समाप्त होने के बाद महिलाओं में काम करने का और यह सारी काम हमने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया

Darsh-ad

Scan and join

Description of image