बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन शनिवार को बिहार बीजेपी के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी सदन में जांच एजेंसी ईडी से डर की बात कह रहे हैं उन्हें आशंका है की ईडी के द्वारा उन पर कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी सदन से लेकर सड़को तक घूम-घूम कर कहा करते थे कि उन्हें किसी का डर नहीं है तो, अब उन्हें ईडी का डर क्यों सता रहा है। शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा है कि राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए की कोई भी जांच एजेंसी बिना सबूत या साक्ष्य के किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है यदि राहुल गांधी पाक साफ है तो उन्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण मुद्दे पर कहा है कि सरकार की चिंता छोड़कर अपनी क्षेत्र की चिंता करनी चाहिए। क्योंकि वहां के लोग अभी डर औरसहमे हुए हैं