Daesh NewsDarshAd

बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, DRM ने बताया कब से चलेगी ट्रेन

News Image

बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. सहरसा-हावड़ा अप डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात अगले पांच से छह माह में कोसीवासियों को मिलेगी. अब इससे हावड़ा से सहरसा रेलमार्ग से पहली बार जुड़ेगा. अभी तक सहरसा से चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस से सियालदह तक ही यात्री जा पाते थे. हावड़ा जाने के लिए उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. 

DRM ने दी जानकारी 

समस्तीपुर मंडल के DRM विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सहरसा से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी. ट्रेन का मेंटेनेंस, सफाई, और धुलाई सहरसा के वाशिंग पिट लाइन 2 पर की जाएगी. इसके लिए सहरसा में दूसरे वाशिंग पिट लाइन के बचे काम को जल्द पूरा किया जाएगा. दूसरे वाशिंग पिट निर्माण में वेरिएशन को मंजूरी नहीं मिलने से आ रही रुकावट के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से बात हुई है. रुकावट की वजह जो भी है उसे दो से तीन दिनों में दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे वाशिंग पिट का निर्माण चल रहा है, जो भी बचे काम हैं उसे पूरा करने के लिए रेलवे के संबंधित विभाग को कहा गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से पत्र मिलते वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image